तालाब मे युवक ने लगाई छलांग, मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे तालाब मे डूबने से युवक की मौत हो गई। रात भर गोताखोर उसे खोजते रहे लेकिन पता नही चला। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव तालाब से निकाला। फरीदपुर मे बीसलपुर रोड से सटा कई एकड़ का सरकारी तालाब है। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे फरीदपुर के मोहल्ला परा का 25 वर्षीय विक्की तालाब किनारे टहल रहा था। इस दौरान वह तालाब में घुस गया। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और तालाब में छलांग लगा दी, इससे वह डूब गया। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने रात भर युवक को खोजने की कोशिश की लेकिन वह नही मिला। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव निकाला। एसडीआरएफ के प्रभारी आकाश शंकर मिश्रा के मुताबिक शाम करीब चार बजे युवक का शव बीच तालाब से निकाल लिया गया। वही दूसरी ओर फरीदपुर क्षेत्र के गांव रीदपुर गोविंदपुर मे रहने वाले महावीर का 16 वर्षीय बेटा नीलेश शनिवार को रामगंगा नदी किनारे भैंस चराने गया था। उसकी भैंस नदी मे घुस गई। वह भैंस को बाहर निकालने के लिए पानी में घुसा। इस दौरान वह गहराई में जाने से डूब गया। साथियों ने परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी तलाश कराई लेकिन उसका पता नही चला। कई दिन बाद मंगलवार को गोताखोरों ने उसका शव नदी से निकाला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *