बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे कब्जे की शिकायत पर एडीएम और एसडीएम की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार को कस्बे में नारायण नागला रोड स्थित धोबी तालाब की भूमि की जांच की। यहां अवैध कब्जा मिला। दरअसल, कुछ समय पहले नगर पालिका के कुछ सभासदों ने तालाब की भूमि पर कब्जा होने और पैमाइश में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। इसपर डीएम ने एडीएम न्यायिक व एसडीएम आंवला को जांच अधिकारी बनाया था। मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। दोपहर एसडीएम की अगुवाई में टीम ने मौका मुआयना किया। तहसीलदार भानुप्रताप, लेखपाल के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे। टीम ने पाया कि तालाब के आसपास लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने भवन भी बना लिए है।।
बरेली से कपिल यादव
