त्योहारों पर छह दिन बंद रहेंगे बैंक, 18 तक निपटा ले जरूरी काम

बरेली। त्योहारों पर छह दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसके चलते बैंकिंग संबंधित काम नही हो पाएंगे। अक्तूबर त्योहारी माह होने के कारण कई दिन अवकाश है। बैंकिंग एसोसिएशन के मुताबिक बैंक में 19 अक्तूबर को रविवार, 20 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज व भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार का अवकाश रहेगा। जिसके चलते करीब छह दिन बैंक बंद रहेंगे। बंदी मे नकद जमा-भुगतान, केवाईसी, चेक निस्तारण और एफडी-आरडी संबंधित काम नहीं हो पाएगे। इसलिए 18 अक्तूबर तक बैंक संबंधी सभी काम निपटा लें। त्योहारी सीजन होने के चलते एटीएम में कैश भरने का दावा बैंकों के अधिकारी कर रहे है। बैंक बंद होने से निकासी और जमा का सारा भार एटीएम पर ही आ जाता है। ऐसी स्थिति में बैंक अधिकारियों ने एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसियों को त्योहारी सीजन में रकम पूरा रखने को कहा है, जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो। जिले की बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्तूबर को अवकाश की मांग की है। 21 को बैंक खुलने से उन्हें दोबारा अपने काम पर आना पड़ेगा। ऐसे मे बैंकिंग यूनियन ने सरकार से 21 अक्तूबर को भी अवकाश की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *