मीट फैक्टरी रहबर फूड व मारिया फ्रोजन कार्यालय पर आयकर का छापा, तीन गाड़ियों से पहुंचे अफसर, खंगाले दस्तावेज

बरेली। मारिया फ्रोजन के एमडी हाजी शकील कुरैशी के मुंबई के पार्टनर फिरोज शेख की नरियावल स्थित रहबर फूड इंडस्ट्री और मारिया फ्रोजन के बटलर प्लाजा स्थित कार्यालय पर सोमवार को दिन भर आयकर टीम ने जांच की। कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर फैक्ट्री मे आय-व्यय के दस्तावेज खंगाले। दस सदस्यीय टीम ने देर शाम तक छानबीन की। आयकर जांच से शहर के अन्य मांस कारोबारियों में खलबली मची है। बताते हैं कि बटलर प्लाजा स्थित मारिया फ्रोजन के कार्यालय को रहबर फूड इंडस्ट्री ने किराये पर लिया है। नरियावल इलाके मे उस समय पर खलबली मच गई जब सफेद रंग और काले शीशे की तीन बड़ी गाड़ियों अलग-अगल मार्ग से रहबर फूड इंडस्ट्री के बाहर पहुंची। जिस समय गाड़ियां यहां पहुंची सुबह का 7 बज रहा था। लोग कुछ समझ पाते तीनों गाड़ियों से उतरे दस लोग पलक झपकते ही इंडस्ट्री के अंदर प्रवेश कर गए। लेकिन इसके बाद से देर शाम 8 बजे तक न तो कोई इंडस्ट्री के अंदर गया और न ही बाहर। दरअसल, ये गाड़ियां आयकर विभाग लखनऊ से यहां इंडस्ट्री पर छापा मारकर जांच करने आई हैं। टीमें इतने गोपनीय तरीके से जांच के लिए पहुंची है बरेली पुलिस और स्थानीय आयकर विभाग को इसकी भनक तक नही लगी है। सूत्रों के अनुसार बरेली मे जांच के लिए पहुंची टीमों को संभल से जांच के आदेश मिले हैं। संभल में संचालित इंडिया फ्रोजन कंपनी ने रहबर फूड इंडस्ट्री को लीज पर लिया है। संभल मे आने वाले कच्चे माल से यहां फ्रोजन उत्पाद तैयार कर उसकी पैकेजिंग की जाती है। इसके चलते संभल मे जारी कार्रवाई के क्रम में टीमों ने यहां पहुंचकर उत्पाद के खरीद और बिक्री संबंधी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए है। साथ ही लेन देन संबंधी रिकॉर्ड को भी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फैक्टरी और कार्यालय मे आयकर टीम के सदस्यों ने स्लॉटर हाउस स्थित पैकेजिंग फैक्टरी में मौजूद दस्तावेज, कंप्यूटर के सीपीयू, सीसीटीवी के डीवीआर अन्य उपकरण कब्जे में लिए। प्रतिदिन पशु कटान की संख्या, मांस उत्पादन, ट्रांसपोर्ट बिल, ई-वे बिल, मांस के रखरखाव की गुणवत्ता, नियमित, अस्थायी कर्मचारियों के वेतन भुगतान, मांस निर्यात संबंधी अभिलेख को टीमें देर शाम तक खंगालती रही। रहबर फूड इंडस्ट्री पर छापे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मीट करोबारियों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नरियावल इलाके में मीट कारोबारियों ने दुकाने तक नही खोली। शाम तक एक दूसरे से टीम की कार्रवाई संबंधी अपडेट लेते रहे। वही वर्ष 2022 में मीट कारोबारी शकील कुरैशी की मारिया फ्रोजन इंडस्ट्री, उनके घर पर भी आयकर की टीम की छापेमारी से खलबली मच गई थी। कई करोड़ों की आयकर चोरी भी जांच में पकड़ी गई थी, हालाकि रहबर फूड इंडस्ट्री के तार भी मारिया फोजन से साझेदारी की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि टीमों की कार्रवाई के बाद ही हो सकेगी, लेकिन सोमवार को मारिया फोजन कंपनी में पूर्व दिनों की तरह स्थिति सामान्य नजर आई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *