बाड़मेर शहर में आने वालों को रौशनी देखकर लगना चाहिए कि खुशियाँ का पर्व दिपावली आ गया : डॉ प्रियंका चौधरी

राजस्थान/बाड़मेर- नगर परिषद बाड़मेर की ओर से दीपावली पर शहर के सभी चौराहों को सजाने के लिए बेहतरीन योजना बनाई है। इस बार शहर में एलईडी लाइटों के साथ ही रग बिजली रोशनी वाली लाइट्स लगाई जाएगी। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक डाक्टर प्रियंका चौधरी ने शहर की सभी सड़कों और गलियों की खराब स्ट्रीट लाइटों को दिवाली से पहले ठीक करने के निर्देश दिए हैं साथ ही शहर के प्रमुख सड़क मार्गों पर विधुत पोलों पर रग बिरगी लाइटों लगाने का कहा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चान्दावत ने कहा कि दिवाली पर शहर को जगमग करने के लिए नगर परिषद ने योजना बना ली है। नगर परिषद और प्रशासन इसके लिए शहर को अलग-अलग जोन में बांटकर काम शुरू कर दिया है। शहर में पहले से लगी तिरंगा लाइट भी खराब पड़ी है उसे जल्दी ठीक करते हुए अहिंसा सर्किल से सर्किट हाउस रोड़ पर, नेहरू नगर पुल से लेकर सिणधरी चौराहे तक, कलेक्टर बगलें से लेकर राय कालोनी रोड़ पर, महात्मा ईश्वर दास चारण छात्रावास रोड़, चौहटन रोड़ सहित कई अन्य सड़क मार्गों पर भी लोगों को रोशनी नज़र आना चाहिए। अन्य जगहों पर पहले भी नगर परिषद ने तिरंगा लाइट लगाई थी इनमें से आजकल अधिकतर खराब पड़ी है नगर परिषद इन तिरंगा लाइटों को ठीक करवाएगा। इसके अलावा शहर में कहीं पर स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है इसके लिए विधुत टीम भेजकर ठीक करवा रहे हैं। रेल्वे स्टेशन मुख्य रोड पर शाम होते ही पहले अंधेरा छा जाता था लेकिन आजकल शहर के लोगों को रौशनी देखकर बहुत खुशी होती है। शहरवासियों को उम्मीद जगी है कि दिवाली पर्व पर अन्य सड़कों और गलियां तो रोशन नजर आएंगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चान्दावत ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में रोड़ लाइट्स लगाई हुई हैं। फिलहाल कुछ रोड़ लाइटें खराब होने से कई जगहों पर शाम को अंधेरा छाया रहता था जिससे शहरवासियों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था दिपावली से पहले स्ट्रीट लाइटों और तिरंगा लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा। इसके लिए खराब लाइट की रिपेयर व बदलने की कार्रवाई शुरू करा दी है यहां तक की पब्लिक पार्क में भी पहले से काफी सुधार किया गया है और आगे भी प्रयास जारी है साथ ही खराब लाइटों को बदलकर वहां पर नयी एलईडी लाइट लगाई जा रही है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, नगर परिषद के पुरखा राम, सुरेश चौधरी, तहसीलदार हुकमीचंद , सुमेर सिंह ,सवाई सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *