बरेली- डीएम अविनाश सिंह ने एडीएम सिटी सौरभ दुबे के साथ रविवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं परखीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव