बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस और एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में 34 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। अभ्यर्थियों को गहन चेकिंग और बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 39 फीसदी अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे और 61 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को आसान बताया। जिले में परीक्षा के लिए 15648 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 6138 उपस्थित और 9510 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 15648 में से 6094 अभ्यर्थी उपस्थित और 9554 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को पिछले वर्षों की तुलना में आसान बताया। वहीं कुछ ने इसे कठिन बताया। अभ्यर्थियों के अनुसार करेंट अफेयर्स, आधुनिक इतिहास और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
बरेली से कपिल यादव