बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के भोले शाह मियां की मजार के पास रविवार को फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। दोपहर तक चले इस कैंप में मरीजों की जांच कर उन्हें फ्री में दवाइयां दी गई। कैंप में तमाम लोगों का चेकअप कर उन्हें जरुरत की दवाएं दी गई। दावा किया गया है कि 300 लोगों का चेकअप किया गया। यह कैंप नूरी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से लगाया गया। इस दौरान डॉक्टर जहीरुल हसन सहित हाजी जहीर अहमद, इमाम राशिद रजा मरकज़ी, हाफिज जाकिर हुसैन, हाफिज अब्दुल खालिक, हबीब भाई, मौलाना उमर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव