तौकीर के करीबी की बीडीए ने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स व तिमंजिला शोरूम किया सील

बरेली। मौलाना तौकीर के करीबियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बीडीए और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को पीलीभीत बाईपास स्थित आरिफ के तीन मंजिला कपड़ा शोरूम और जगतपुर मे 18 दुकानों वाले व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को सील कर दिया। बीडीए के अफसरों के अनुसार आरिफ ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण कराकर इन्हें किराये पर दिया। जांच में इन निर्माणों को अवैध पाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए के मुताबिक फहम लॉन के मालिक आरिफ ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए जगतपुर मे पानी की टंकी के पास व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया था। जहां जिम, होम डेकोर सेंटर, कपड़ों समेत 16 दुकानें किराये पर दे रखी थीं। जांच में निर्माण अवैध मिलने पर सभी दुकानों को सील किया है। इसके बाद टीम पीलीभीत बाईपास पर फ्लोरा गार्डन के बराबर मे तीन मंजिला व्यवसायिक शोरूम पहुंची। यहां कपड़े समेत दो शोरूम संचालित मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की। सीलिंग के वक्त अब्दुल हन्नान ने कहा- दिवाली का सीजन है, अब काम कैसे करेंगे। मामू जाहिद ने दुकान किराये पर ली थी। नोटिस तो नहीं आया। अगर आया होगा तो मकान मालिक के पास होगा। पहले पता होता तो वह सामान निकाल लेते। आरिफ पर इससे पहले बीडीए की टीम ने फहम लॉन, स्काई लार्क होटल और फ्लोरा गार्डन बरातघर को भी अवैध निर्माण मानते हुए सील कर दिया था। बीडीए के निशाने पर आरिफ की अन्य संपत्तियां भी हैं। सीलिंग कार्रवाई के दौरान बीडीए के विशेष कार्याधिकारी अजीत सिंह, तहसीलदार विदित कुमार आदि मौजूद रहे। दरअसल, 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में हुए बवाल के बाद उपद्रव में शामिल लोगों और उनके करीबी लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *