बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे किसान पर फायरिंग करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। 10 अक्टूबर की रात भौना फार्म निवासी गुरनाम सिंह व जैश मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज फिर मारपीट हो गई। इसी दौरान जैश मोहम्मद ने सतनाम सिंह पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके पेट मे लगी इस पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जैश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार सुबह बहेड़ी पुलिस नौला फार्म के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से गुजर रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। आरोप है कि जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जैस के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।।
बरेली से कपिल यादव