बरेली- किसान मजदूर कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री एम. एल. मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय कैबिनेट मंत्री (नगर विकास एवं ऊर्जा) श्री ए. के. शर्मा से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने जनपद शाहजहांपुर के कस्बा पुवाया अंतर्गत आने वाले छह गांवों में पिछले तीन वर्षों से लगातार होने वाली लगभग 18 घंटे की बिजली कटौती की समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया। इस समस्या के कारण किसानों की फसल सिंचाई प्रभावित हो रही है, विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है और ग्रामीण जनता का दैनिक जीवन कठिनाई में है।
मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल अधीक्षण अभियंता, बरेली मंडल – श्री राघवेंद्र जी को निर्देशित किया और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द प्रभावित क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्ष-कपिल मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष -अभिषेक गंगवार,नगर अध्यक्ष – योगेश मल्होत्रा,जिला प्रभारी- राहुल पटेल,और ज़ोन मीडिया प्रभारी – डॉ. पंकज खटवानी उपस्थित रहे।
समिति अध्यक्ष एम. एल. मिश्रा ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल ग्रामीणों की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने का सफल प्रयास था और आश्वासन के पालन से क्षेत्र के हजारों लोगों को जल्द राहत मिलेगी।