वाराणसी – चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितमपुर इलाके में गोलधमकवा गरथौली गाँव का निवासी बबलू खैरवार 40 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई । सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर चौबेपुर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोलधमकवा गरथौली गांव निवासी बबलू खरवार टेम्पो चलता था।उसको एक पुत्र एव तीन पुत्रियां है।घटना के बाद से घर मे कोहराम मचा हुआ है।मृतक के पिता गोपी खरवार कलकत्ता में प्राइवेट नोकरी करते है।घर के लिये निकल लिए है।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल