बरेली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजम खां से मिलने के लिए रामपुर गए लेकिन अखिलेश यादव को एयरपोर्ट से बाहर आने की प्रशासन की ओर से हरी झंडी नही मिली। ऐसे मे आनन-फानन मे अखिलेश के कार्यक्रम मे फेरबदल हुआ और अखिलेश एयरपोर्ट के अंदर ही सपा नेताओं से मुलाकात कर चले गए। वही अखिलेश से मुलाकात करने के लिए बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचने के लिए काफिले के साथ निकल गए लेकिन भारी फोर्स ने कार्यकर्ताओं के हुजूम को पीलीभीत रोड स्थित बैरियर टू पर रोक दिया। यहां काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों से बहस की। इस दौरान काफी देर तक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे। पुलिस के कड़े इंतजाम होने की वजह से कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट की तरफ आगे नही बढ़ सकी। हालांकि पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे अखिलेश का विमान एयरपोर्ट पहुंचा। 15 मिनट के अंतराल पर भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, बहेड़ी विधायक अताउर रहमान, आंवला सांसद नीरज मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने मुलाकात कर अखिलेश यादव से संक्षिप्त बातचीत की। करीब साढ़े 11 बजे वह रामपुर के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट से पहले वैरियर नंबर-2 पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही जबरदस्त हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया और आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रही। कई कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे रामपुर के अखिलेश यादव की वापसी तक सपाई एयरपोर्ट से नही डिगे। दोपहर दो बजे रामपुर से बरेली एयरपोर्ट आने पर अखिलेश यादव ने सपा के 18 पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों को लेकर वार्ता की। करीब तीन बजे उनका विमान लखनऊ के लिए रवाना हो गया।।
बरेली से कपिल यादव