महिला से कुंडल लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार, पैर मे लगी गोली

भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान छिनैती के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक महिला से कुंडल छीन लिए थे। उसके पास से कुंडल और तमंचा-कारतूस बरामद हुए है। भमोरा क्षेत्र में चार अक्तूबर को एक बदमाश देवचरा के पास महिला के कान से कुंडल खींचकर भाग गया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। सीसीटीवी फुटेज और महिला द्वारा बताए गए हुलिया से आरोपी की पहचान दिनेश तौर पर हुई। वह मूल रूप से संभल के बहजोई थाने के गांव लहरावन का रहने वाला है। वर्तमान में देवचरा में रहता था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात मे चेंकिग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का आरोपी पढ़री ढाल पर मौजूद है। इस पर थाना प्रभारी भमोरा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने फायर कर दिया। सीओ के मुताबिक पुलिस की जवाबी फायरिंग मे आरोपी दिनेश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे तमंचा और कारतूस बरामद हुए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह देवचरा मे करीब 15-20 वर्ष से रह रहा है। राजमिस्त्री का काम करता है। काम ना सही मिलने से उसके पास रुपये नहीं रहे तो परेशान रहने लगा। उसने चार अक्तूबर को सुबह महिला को टहलते देखा, जिसके कानों में सोने के कुंडल थे। लालच में आकर उसने महिला के कान से सोने के कुंडल खींच लिए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *