भोजीपुरा, बरेली। जनपद के भोजीपुरा क्षेत्र की धौराटांडा नगर पंचायत के संविदा कर्मचारियों ने कार्यालय गेट बुधवार से बेमियादी धरना शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने चेतावनी दी है। धरने पर मौजूद संविदा सफाई कर्मचारियों ने बताया कि सफाई नायक राकेश कुमार की मौत के बाद पद रिक्त है। प्रशासन ने अस्थाई रूप से संविदा सफाई कर्मी दिनेश कुमार को सफाई नायक बना दिया। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अस्थाई तौर पर बनाए गए सफाई नायक दिनेश कुमार सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते है। सफाई कर्मचारियों से प्रत्येक माह पैसे लेते है और पैसा न देने पर गैर हाजिरी लगा देते है। यही नही नौकरी से निकलवाए जाने की धमकी देते है। सफाई कर्मचारियों का कहना कि करीब 90 कर्मचारी है लेकिन 60 से 65 कर्मचारी ही काम करते है। 25 कर्मचारियों को उन्होंने साथ मे काम करने की बात तो दूर कभी चेहरा भी नही देखा है। अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्रा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के आरोप निराधार है। सफाई नायक पैसे मांगता है। तो सुबूत पेश करें। जो कर्मचारी घर बैठे वेतन ले रहे उनके नाम बताएं। सफाई कर्मी शराब पीकर कार्यालय पर आते हैं और अपनी एवजी मे कुछ पैसा देकर दूसरे को भेज देते। वह ठीक से सफाई कार्य नही करता है। धरने पर राजेश, महेंद्रपाल, बाबूलाल, रंजीत सिंह, सुंदर लाल, सुनील, वीरपाल राजकमल, रामबाबू अरविंद, जगतपाल, रवि कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव