लखीमपुर खीरी: बम्हनपुर कस्बा के दौलतापुर रोड पर कई सालो से बिजली के झूलते जर्जर विद्युत तारो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कस्बा के बम्हनपुर से दौलतापुर जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे झूल रहे विद्युत तारो से हर राहगीर भयभीत होकर गुजरता है क्योंकि झूलते विद्युत तारो से कई बार हादसा हो चुका है।झूलते विद्युत तारो से कई मवेशी भी चपेट मे आकर मर चुके है।इतना ही नहीं कभी कभी आपस मे तारो के टकरा जाने के कारण चिंगारी निकलने लगती है।निकट के दुकानदार अपनी अपनी दुकाने छोड़कर भाग जाते है।इस सम्बंध में स्थनीय ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग निघासन को बताया जा चुका है।उसके बाद भी विजली विभाग के कानो मे जूं तक नही रेंगी यहीं हाल रहा तो बम्हनपुर कस्बा में कभी भी बड़ा हादसा होने की सम्भावना वनी हुई है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…