स्वर्गीय महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन, झांसी द्वारा भव्य आयोजन में किया गया सम्मान
बरेली/ झांसी। बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा का चयन सीद बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 हेतु स्वर्गीय महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन, झांसी द्वारा किया गया था। मंगलवार शाम उनको मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, झांसी मंडल, राजू राणा, विशिष्ट अतिथि, संपादक, दैनिक जागरण, झांसी, सुरेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक, डॉ. अचल सिंह, कार्यक्रम आयोजक मृत्युंजय तिवारी एवं साधना तिवारी ने पटका, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। बरेली से एक मात्र चुने गए डॉ. अमित शर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा 35 से अधिक पुस्तकों के लेखन, 150 से अधिक शोधपत्रों के प्रकाशन, शैक्षिक गुणवत्ता, नवाचारों, छात्रों के नवोदय में प्रवेश, 450 से अधिक एनिमेटेड व शैक्षिक वीडियो बनाने, अपने बच्चों को अपने विद्यालय में पढ़ाने, स्मार्ट क्लास के नवाचारी प्रयोगों आदि के लिए दिया गया है। बताते चलें कि हर वर्ष देशभर से चुनिंदा शिक्षकों को स्वर्गीय महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन, झांसी द्वारा यह सम्मान झांसी में प्रदान किया जाता है। गोवा, राजस्थान, तमिलनाडु, हैदराबाद, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के चयनित 51 शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक राजू राणा, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा मनोज कुमार, डीआईओएस, बरेली डॉ. अजीत कुमार, बीएसए बरेली संजय सिंह सहित परिजन एवं मित्रों ने डॉ. अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है।