मौलाना के करीबियो के बरातघर-शोरूम और गैराज समेत कई संपत्तियां सील

बरेली। बरेली मे बवाल कराने के आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के करीबियों पर पुलिस, बीडीए और नगर निगम की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना के ई-बाइकों के शोरूम, कांग्रेस पार्षद मैहसर खां के गैराज, पूर्व पार्षद वाजिद बेग के बरातघर, प्रधान जाकिर के जिम और इरफान के बर्फखाने को सील कर दिया। बीडीए के मुताबिक ये सभी निर्माण अवैध हैं। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही इनका निर्माण कराया गया है। बीडीए की टीम पुलिस फोर्स के साथ दोपहर बाद मौलाना तौकीर के करीबी फरीदापुर चौधरी के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के बरातघर बेग पैलेस पर पहुंची। पहले हथौड़े से ताला तोड़ा गया, फिर बरातघर का जायजा लेकर बीडीए ने अपना ताला लगाकर उसे सील कर दिया। इसमें टीम को 30 मिनट लगे। इसके बाद अपराह्न 3:15 बजे टीम फरीदापुर चौधरी से कांग्रेस के पार्षद मैहसर खान के पिता नासिर के वीरसावरकर नगर स्थित गैराज पर पहुंची। टीम ने वहां 300 वर्गमीटर जमीन पर संचालित गैराज को सील किया। यह कार्रवाई 15 मिनट में पूरी कर टीम 3:30 बजे वहां से रवाना हो गई। शाम 4:44 बजे बीडीए की टीम कोहाड़ापीर चौकी पहुंची। यहां शाहबाद वार्ड से सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना के एक्यू इंटरप्राइजेज नाम से संचालित ई-बाइकों के शोरूम को सील किया। टीम ने शोरूम पर पहुंचते ही वर्करों और मुन्ना को बाहर निकाला। इसके बाद 20 मिनट में कार्रवाई पूरी कर शाम 5:10 बजे वहां से रवाना हो गई। इसके बाद टीम मोहनपुर ठिरिया के प्रधान जाकिर के नकटिया स्थित जिम पहुंची। 300 वर्गमीटर जमीन पर टिन शेड में संचालित जिम को सील कर दिया। इसके बाद जाकिर के भाई इरफान के 500 वर्गमीटर जमीन पर संचालित बर्फखाने के दोनों गेट को सील किया। कार्रवाई के बाद शाम 6:15 बजे बीडीए की टीम लौट गई। सीलिंग की कार्रवाई में ओएसडी अजीत कुमार मौजूद रहे। उनके साथ सीओ तृतीय पंकज कुमार और बारादरी, किला, कोतवाली व कैंट थाने की पुलिस मौजूद रही। जिला प्रशासन ने पहली बार लिखित तौर पर यह माना है कि जो भी कार्रवाई हो रही है, वह सभी मौलाना तौकीर के करीबी हैं। दरअसल बीडीए, नगर निगम या विद्युत निगम जो भी कार्रवाई कर रहे हैं, उन्हें अब तक रूटीन कार्रवाई बता रहे थे। इस बार सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग के बरातघर पर कार्रवाई की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *