दिशा पाटनी के घर फायरिंग मे नाबालिग शूटरों को बरेली न्यायालय मे पेश कर ले गई दिल्ली पुलिस

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मे गिरफ्तार दोनों नाबालिग शूटर्स को किशोर न्यायालय में पेश कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। अब बरेली पुलिस दोबारा उनका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के चौपुला सिविल लाइंस स्थित घर पर 11 सितंबर की सुबह 4:35 और 12 सितंबर को तड़के 3:33 बजे गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा गैंग के शूटरों ने फायरिंग की थी। पहले दिन एक फायर और दूसरे दिन नौ राउंड गोलियां चलाई गईं। 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले दो शूटरों रोहतक के कहनी निवासी रविंद्र और सोनीपत के गोहना रोड निवासी अरुण को 17 सितंबर को गाजियाबाद में पुलिस ढेर कर चुकी है। वही 11 सितंबर को फायरिंग करने वाले बागपत निवासी दो नाबालिग शूटरों को 19 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर किशोर सदन भेजा था। वहीं, बरेली पुलिस ने उसी दिन शाही क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान राजस्थान में बियावर जिले के जैतारण थाना के बेडकला गांव निवासी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू और सोनीपत के थाना बड़ी के राजपुर गांव निवासी अनिल को गिरफ्तार किया। इनमें से रामनिवास के पैर में गोली लगी थी। दोनों नाबालिग गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हैं। पुलिस ने दाखिल किया था बी वारंट दिल्ली में 19 सितंबर को गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों से पूछताछ के लिए बरेली पुलिस ने उनका बी वारंट जारी कराकर कोर्ट में दाखिल किया। इस पर 29 सितंबर को दिल्ली पुलिस दोनों को बरेली लेकर आई और किशोर न्यायालय में पेश कर वापस ले गई। बरेली पुलिस तौकीर प्रकरण मे व्यस्त थी और उनका बयान नही हो सका। अब पुलिस इन दोनों के कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *