मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के बरातघर पर गरजे बुलडोजर, फरहत के घर समेत चार दुकानें सील

बरेली। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के दाहिने हाथ डॉ. नफीस खां के किला क्षेत्र के मोहल्ला जखीरा स्थित रजा पैलेस बरात घर को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई शनिवार दोपहर 3 बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली। इसके अलावा तौकीर को शरण देने वाले फरहत के फाइक एन्क्लेव स्थित घर को भी सील कर दिया। आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम की नौमहला मस्जिद के पास बनी 4 दुकानें सीलकर दी। शनिवार को कैप कार्यालय पर डीएम की मौजूदगी में हाई लेवल मीटिंग हुई। इसके बाद बीडीए की टीम पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और फोर्स के साथ जखीरा में डॉ. नफीस के अवैध बरात घर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची। सबसे पहले इलाके की बिजली सप्लाई काटी गई। मुख्य गेट तोड़ते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, लेकिन पुलिस फोर्स ने किसी को पास नहीं आने दिया। बीडीए और प्रशासनिक अफसरों ने बरातघर की दीवार पर लगी नेम प्लेट देखी तो हैरान रह गए। नेम प्लेट पर मुतवल्ली शोएब बेग पुत्र स्व. अबहर बेग (पूर्व पीसीएस अधिकारी) लिखा हुआ था। इस बरात घर का निर्माण वक्फ की जमीन पर डॉ नफीस के बहनोई शोएब बेग के साथ मिलकर कराया था। जिसका संचालन शोएब बेग कर रहा था। वही डॉ. नफीस के अवैध क्लीनिक को भी स्वास्थ्य विभाग मे सील कर दिया। शासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई। कुतुबखाना स्थित डॉ. नफीस नाम से संचालित क्लीनिक पर टीम ने छापा मारा तो यहां कोई नहीं मिला। टीम में डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित शामिल रहे। जिस परिसर में क्लीनिक का संचालन अवैध रूप से हो रहा था, वहां चश्मे की दुकान है। क्लीनिक का पंजीयन भी नहीं है। खुद को डॉ. बताने वाले नफीस के पास मेडिकल की डिग्री नही है। बीडीए शनिवार को पूरे दिन एक्शन मोड में रहा। बीडीए की दूसरी टीम ने फाइक एन्क्लेव स्थित फरहत खान के घर को सील किया। चार दिन पहले बीडीए ने घर को खाली करने का नोटिस दिया था। इस घर में मौलाना ने बवाल कराने वाले दिन शरण ली थी। पुलिस ने इसी आवास से मौलाना तौकीर को गिरफ्तार किया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *