बरेली मे 45 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल हुई तो लोगों ने ली राहत की सांस

बरेली। जनपद मे शनिवार दोपहर लोगों ने उस वक्त राहत की सांस ली जब पिछले करीब 45 घंटों से बंद इंटनेट सेवा बहाल हो गई। जैसे ही नेट चालू हुआ लोगों के मोबाइल फोन्स मे एक बाद एक मेसेज आने शुरू हो गए। 26 सितंबर को बरेली मे हुए बवाल के बाद एक बार फिर जुमा की नमाज के चलते गुरुवार को 48 घंटे इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसल लिया गया था। बरेली मे मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सिंतबर को जुटी भीड़ और फिर उसके बाद हुए बवाल के बाद से शहर की फिजा में दहशत का माहौल है। शहर मे हर तरफ फोर्स का पहरा किसी सुरक्षा का तो अहसास कराता है। मगर एक अजब सी खामोशी बताती है कि माहौल पहले जैसा तो बिल्कुल नही। 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद इस्लामिया और नौमहला के पास भीड़ जुटी। पुलिस पर पथराव और फायरिंग किया गया। घटना के अगले दिन 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई। फिर 24 घंटे के लिए दोबारा इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया। जैसे-तैसे इंटरनेट बहाल हुआ था तो फिर बीते शुक्रवार को जुमा की नमाज के चलते किसी भी प्रकार को भड़काऊ संदेशों के वायरल होने से रोकने के लिए 48 घंटे इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई थी। ये पाबंदी गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक के लिए थी मगर गनीमत रही कि उससे तीन घंटा पहले ही इंटनेट चालू हो गया। वही शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर गृह सचिव गौरव दयाल की ओर से पूर्व में जारी किए गए पत्र की तरह हूबहू फर्जी पत्र वायरल हुआ। उसमें 5 अक्टूबर से इंटरनेट सेवा बंद होने की बात लिखी थी। पत्र को देखकर वैसे लोग उसे फर्जी समझ रहे थे। उसके बाद भी सत्यता की जानकारी की गयी। वायरल पत्र डीएम अविनाश सिंह को व्हाट्सएप पर भेजा गया तब डीएम ने बताया कि यह पत्र फर्जी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *