बवाल कराने को दूसरे जिले से बुलाए गए थे गैंगस्टर, मुठभेड़ मे गिरफ्तार करके भेजे गए जेल

बरेली। आई लव मुहम्मद को लेकर उपजे विवाद में शहर को दंगे की आग में झोकने के लिए बाहरी जिलों से शातिर अपराधियों को बुलाया गया था। शाहजहांपुर के दो गैंगस्टरों और डैकतों इदरीश तथा इकबाल को नदीम खां ने बुलाया था। दोनों को शहर को हर हाल में आगजनी में झोंकने की जिम्मेदारी दी गई थी। इन दोनों शातिर बदमाशों ने भीड़ में शामिल होकर पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काकर पथराव और फायरिंग कराई। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बनते ही नदीम के साथ पुलिस की एंटी रायट गन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आई लव मुहम्मद पोस्टर को लेकर उपजे विवाद को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर जुमे की नमाज के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। योजना पूरे शहर को जलाने यानि दंगा कराने की थी। इसके लिए दूसरे जिलों के शातिर अपराधियों को भी बुलाया गया था। बवाल के बाद से ही पुलिस बवालियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सीबीगंज पुलिस ने बुधवार की सुचह मुठभेड़ में घायल करने के बाद शाहजहांपुर के दो गैंगस्टरों इदरीश और इकबाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों गैंगस्टरों ने बवाल को बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार गैंगस्टर व डकैतों इदरीश तथा इकबाल ने पूछताछ में बताया कि शहर में दंगा कराने की तैयारी करीब एक सप्ताह पहले से मौलाना तौकीर रजा ने रची थी। इसके लिए उन्होंने बरेली समेत आस-पास और पश्चिम बंगाल व बिहार के लोगों से संपर्क किया था। वहां से आए लोगों को नदीम खां ने अलग-अलग काम सौंपा था। इन दोनों डकैतों को हथियारों से लैस कर भीड़ में भेजा गया था। इतना ही नहीं दोनों से साफ कहा गया था कि शहर को हर हाल में आग के हवाले करना है। पहले पुलिस की तरफ से गलती होने का दोनों इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस की तरफ से गलती न होने पर लोगों को भड़का कर पथराव शुरू करा दिया। इस दौरान भी नदीम खां लगातार दोनों गैंगस्टरों के संपर्क में था। दोनों नदीम को भारी पुलिस बल होने का हवाला देते रहे। मगर नदीम पर्दे के पीछे से दोनों को उकसाता रहा। इसका परिणाम यह हुआ कि दोनों ने भीड़ को उकसाकर पथराव और फायरिंग करा दी। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। अफरा-तफरी का माहौल बनते ही दोनों एसपी सिटी के गनर की एंटी रायट गन छीनकर फरार हो गए। मुठभे । मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार होने पर पुलिस ने बवाल के दौरान लूटी गई एंटी रायट गन बरामद कर ली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *