मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज क्षेत्र मे मिर्जापुर चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर में मंगलवार रात आग लग गई। आग से दुकान में रखी लाखों की दवाएं और स्कूटी जलकर राख हो गई। स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी। गांव बफरी बुर्जुग निवासी शिवम वर्तमान में परिवार सहित बरेली की ग्रीन सिटी में रहते हैं। उनका मिर्जापुर चौराहे पर मेडिकल स्टोर है। वह मंगलवार शाम दुकान में अपनी इलेक्ट्रानिक स्कूटी चार्जिंग पर लगाकर दुकान बंद कर बरेली चले गए। रात मे अचानक दुकान में आग लग गई। चौराहे के लोगों ने बुधवार सुबह दुकान से धुआं निकलता देखा तो शिवम को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे शिवम ने जब दुकान खोलकर देखी तो सामान जल रहा था। शिवम ने लोगों की मदद से आग बुझाई। सूचना पर मीरगंज से फायर बिग्रेड़ की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। तब तक लोगों ने आग बुझा ली थी। शिवम ने मंगलवार को ही इलेक्ट्रानिक स्कूटी खरीदी थी। हांलाकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शाही थाना पुलिस मेडिकल स्टोर में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव