बरेली। नगर निगम की बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक मे पूर्व की तरह फिर कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस और विरोध हुआ। पार्षदों ने तमाम मुद्दे पर पार्षदों ने शुरू से ही अधिकारियों को घेरना शुरू कर दिया। तीखी बहस के बीच कई प्रस्तावों पर चचाँ होने से साथ पास किये गए। नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक को लेकर हंगामा शुरू हो गया। मेयर ने इस पर उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह से जवाब देने को कहा तो उन्होंने बताया कि बंदर और कुत्तों को पकड़ने की फाइल टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। गौरव सक्सेना ने पिछली बोर्ड बैठक में उठाए गए कान्हा उपवन गौशाला के मुद्दे को दोबारा उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया और अखबारों में गायों की मौत और दुर्दशा की तस्वीरें सामने आ रही है। जिससे यह सिद्ध होता है कि अधिकारी मेयर तक को भ्रमित कर रहे हैं और मुख्यमंत्री की गौ संरक्षण योजना को पलीता लगा रहे है। उन्होंने कहा कि यह आस्था से जुड़ा विषय है इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए और पार्षदों को बिना रोक-टोक निरीक्षण की अनुमति मिलनी चाहिए। मेयर ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि कोई भी पार्षद नगर निगम को सूचना देकर निरीक्षण कर सकता है। बैठक मे पार्षदों ने अमूल और पराग के बूथों पर अवैध रूप से तंबाकू और सिगरेट की बिक्री पर आपति जताई और तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं, महादेव सेतु, हार्टमैन पुल सहित अन्य पुलों पर चाइनीज माझे से बचाव के लिए तार लगाने की मांग दोहराई। पिछली बैठक में एवा माह में काम पूरा करने का वादा किया गया था लेकिन अब तक कोई प्रगति नही हुई। मेयर ने 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया। बैठक में टैक्स विभाग पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप पार्षदों ने लगाये। पार्षद राजेश अग्रवाल ने डीडीपुरम और स्टेशन रोड पर टैक्स विभाग के कर्मचारियों द्वारा संपत्ति कर निर्धारण में मनमानी और रिश्वतखोरी के आरोप लगाए। गौरव सक्सेना ने भी समर्थन करते हुर कहा कि विभाग के कुछ कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिएकाम नहीं करते और पार्षद को सिफारिश पर जान-बूझकर फाइलें अटकाई जाती है। उन्होंने कहा कि छोटे भवनों को व्यावसायिक दर्शाकर टैक्स वसूला जा रहा है। मेयर ने जांच के लिए समिति गठित की। नगर निगम द्वारा प्रस्तावित नए जुर्माना दरों पर बैठक मे जोरदार विरोध हुआ। पार्षदों ने कहा कि जुर्माने की राशि 10 से 50 गुना तक बढ़ा दी गई है जो आम जनता के लिए शोषण का कारण बनेगी। बैठक मे नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगरायुक्त समेत तमाम अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव