बरेली। टैक्स बिल मे संशोधन करने के बदले पचास हजार रुपये की रिश्वत ले रहे जोन टू के टैक्स इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को नगर निगम परिसर से गिरफ्तार कर लिया। सुभाषनगर थाने मे टैक्स इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। संजय नगर निवासी विजय कुमार ने एंटी करप्शन थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि नगर निगम ने उनके पास गृहकर, जलकर और सीवर कर मानक से कही ज्यादा बनाकर भेज दिया था। विजय परेशान होकर बिल में संशोधन कराने के लिए नगर निगम गए। वहां जानकारी दी गई तो उन्होंने जोन टू के टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव से संपर्क किया। तुषार ने बिल में संशोधन करने के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी। विजय की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने तुषार श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। इसके लिए डीएम से स्वतंत्र गवाह लिए गए। मंगलवार दोपहर बाद तय योजना के तहत विजय ने तुषार श्रीवास्तव से बात की। तुषार ने उसे नगर निगम के टैक्स अधीक्षक कक्ष में बुलाया। जब तुषार विजय से पचास हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सुभाषनगर निवासी टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव के खिलाफ सुभाषनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। तुषार श्रीवास्तव को जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव