पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगस्‍टर मुठभेड़ मे गिरफ्तार, आईएमसी के जिलाध्यक्ष समेत 18 गिरफ्तार

बरेली। जुमा की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर उपद्रवियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। मंगलवार को बरेली बवाल मे यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आईएमसी जिलाध्यक्ष शमशाद और डॉ. नफीस बेटे फरमान समेत 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक उपद्रवी जो गो-तस्कर भी है को मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी ओर तौकीर के करीबियों के निर्माण को सील और बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ने बताया कि थाना बारादरी क्षेत्र से गिरफ्तार शमशाद आलम आईएमसी का जिलाध्यक्ष है। यह फरीदपुर थाने के वाहनपुर का रहने वाला है। शमशाद मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ साजिश बनाने में शामिल रहा। वह व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि बवाल के बाद दर्ज 10 मुकदमों मे अब तक 73 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बवाल के आरोपी ताजिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में राधा माधव स्कूल के पास मंगलवार को हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 26 सितंबर को बवाल के दौरान भीड़ में मौजूद था। उसने पुलिस टीम पर फायर किया था। उससे तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। इसके अलावा पुलिस ने आईएमसी के जिलाध्यक्ष फरीदपुर के गांव वाहनपुर निवासी शमशाद और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस के बेटे इमरान समेत 17 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताजिम और इमरान को छोड़कर पुलिस ने बाकी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इमरान को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया और उसके पिता डॉ. नफीस को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डॉ. नफीस, उसके बेटे इमरान और ताजिम को बुधवार को जेल भेजा जाएगा। डॉ. नफीस के बेटे इमरान को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। वह आईएमसी का फेसबुक पेज संचालित करता था और बवाल की वीडियो शेयर की थी। बेटे के बाद पुलिस ने डॉ. नफीस को भी हिरासत में ले लिया। अस्पताल में भर्ती ताजिम के साथ ही इन दोनों को भी बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *