बरेली उपद्रव की जांच में उतरी एसआईटी : 3 सीओ,14 इंस्पेक्टर और एसपी सिटी की अगुवाई में विशेष टीम सक्रिय

बरेली- हाल ही में बरेली में हुए उपद्रव मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। इस एसआईटी को एसपी सिटी के निर्देशन में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में 3 सीओ, 14 इंस्पेक्टर, एसओजी और सर्विलांस सेल के प्रभारी शामिल किए गए हैं। उपद्रव से जुड़े सभी मुकदमों की विवेचना अब यही टीम करेगी और एक माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

10 एफआईआर दर्ज, सभी विवेचक बने एसआईटी का हिस्सा

बरेली उपद्रव के दौरान
अलग-अलग थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इन मुकदमों की विवेचना पहले थानेवार स्तर पर चल रही थी। अब सभी विवेचकों को एसआईटी में शामिल कर लिया गया है ताकि जांच में कोई भी कड़ी छूट न जाए। टीम घटनास्थल के वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, वायरल मैसेज और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन छानबीन कर रही है।

एसओजी और सर्विलांस भी जांच में जुटे

जांच को और पुख्ता बनाने के लिए एसओजी और सर्विलांस सेल को भी एसआईटी में जोड़ा गया है। तकनीकी मदद से उपद्रव के दौरान भीड़ को भड़काने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। पुलिस के वायरलेस सेट और हथियार छीनने, तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी टीम

सूत्रों के अनुसार एसआईटी को स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि 30 दिन के भीतर सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। इसमें उपद्रव की जड़, साजिशकर्ताओं के नाम, वित्तीय मददगार और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए गए अफवाहों की पूरी जानकारी होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि बरेली में अब किसी भी तरह की अफवाह या उपद्रव की दोबारा इजाजत नहीं दी जाएगी। एसपी सिटी की देखरेख में एसआईटी लगातार सबूत इकट्ठा कर रही है और आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू कर चुकी है। साथ ही खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

लोगों से सहयोग की अपील पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर किसी को उपद्रव से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी या वीडियो मिले तो वह सीधे पुलिस को उपलब्ध कराए।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *