आजमगढ़- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक कैंप कार्यालय पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं को सैयद काजी अरशद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कार्यालय पर अफतारी कराई। रमजान का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है इस महीने की बहुत महत्वपूर्ण मान्यता है इस महीने में रोजा रखने के साथ इबादत की जाती है। नमाज,तराबी पढ़ी जाती है और हर बुरे काम से बचा जाता है। दान भी किया जाता है एक दूसरे की मदद की जाती है,गुनाहों की माफी मांगी जाती है। असली रोजेदार उसी को कहते हैं जो अपनी निगाहों को बचाता हो जबान को महफूज रखता हूं बुरे खयालात से परहेज करता है। रोजेदार के लिए बहुत सी बातें बताई गईहै। इस पाक महीने में सभी लोग इस पर अमल करते हैं। इफतार पार्टीमें निजमी अहमद,कैंप कार्याल प्रभारी सय्यद असगर मेहदी,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,साजिद खान एडवोकेट,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इमरान अहमद,गुड्डू,समीर अहमद,काजी असद,सलमान अहमद,बी.लाल राजभर,प्रदेश संगठन मंत्री, एल बी राजभर,मंत्री ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकारके प्रतिनिधि वकील चौरसिया,संजय राजभर जिला प्रमुख महासचिव, जिलाध्यक्ष मानिक चंद,चंद्रजीत राजभर प्रदेश महासचिव,मुन्ना राजभर जिला महासचिव,बृजेश कुमार दुबे,मंडल महासचिव सूर्य नाथ राजभर,विधानसभा अध्यक्ष मुबारकपु, धर्मेंद्र राजभर जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़