दिव्यांग छात्रा दीपांशी बनी एक दिन की प्रधान अध्यापिका

इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल नवादा बिलसंडी में मिशन शक्ति 5.0 वर्कशॉप का हुआ आयोजन

डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, रमा चंदेल एवं प्रीति यादव ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

डॉ. अमित शर्मा ने सुविख्यात, प्रेरक व विशिष्ट महिलाओं के विषय में दी जानकारी

डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर्स के विषय में बताया

रमा चंदेल और प्रीति यादव ने गुड टच, बेड टच के विषय में बालिकाओं को सिखाया

रमा चंदेल ने दिए आत्म रक्षा के व्यावहारिक टिप्स व सिखाया ताई कुआंडो

बरेली। बीएसए संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर, शीशपाल के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल बिलसंडी में मिशन शक्ति 5.0 वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित आईसीए लैब इंचार्ज डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, रमा चंदेल एवं प्रीति यादव ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जलालुद्दीन ने दिव्यांग छात्रा दीपांशी को एक दिन की प्रधान अध्यापिका बनाया। डॉ. अमित शर्मा ने सुविख्यात, प्रेरक व विशिष्ट महिलाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बालिकाओं को भी उनसे सीखने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बालिकाओं को उनके भावी सपनों के विषय में चर्चा की। डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबरों के विषय में सविस्तार बताया। रमा चंदेल और प्रीति यादव ने गुड टच, बेड टच के विषय में बालिकाओं को सिखाया और रमा चंदेल ने आत्म रक्षा के व्यावहारिक टिप्स दिए और ताई कुआंडो का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। अम्बरीष मिश्रा, कपिल जायसवाल, ज्योति यादव, आशा कुमारी, लक्ष्मी, सुनीता त्रिपाठी, संदेश सिंह, पूजा रानी, सुनीता, अनीता, नीरज आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *