बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी मे बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संचित शर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. ऋचा, डॉ. शारिक, डॉ. सचिन और डॉ. अर्जुन सिंह सहित समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा। अंत मे मरीजों को फल वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संचित शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी की तरह है। सही दवा, सही समय और सही तरीके से मरीज तक पहुंचाना ही उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कोविड जैसी आपदाओं में भी फार्मासिस्टों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सभी फार्मासिस्टों को बधाई और शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह मेहरा ने डॉक्टरों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव