बरेली। बिहार मे शराबबंदी की वजह से वहां दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से शराब ले जाकर खपाई जा रही है। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने एक आरोपित को पकड़ा है। जिसके पास से 72 बोतलें शराब की बरामद हुई। वह यह बोतलें सूटकेस और पिट्ठू बैग में भरकर ले जा रहा था। जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा और आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी के संयुक्त नेतृत्व मे गुरुवार की शाम को बरेली जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म एक पर एक व्यक्ति के बैग को चेक किया तो उसके पास शराब की बोतलें मिली। उसके पास में रखे दो अन्य सूटकेस को खुलवाया तो उनमें भी शराब की बोतले भरी थी। आरोपित के पास 56 बोतल रायल स्टैग, आठ बोतल सिग्नेचर और आठ बोतल ब्लिंडर प्राइड की थी। आरोपित ने अपना नाम अरबाज निवासी बिहार के मोतिहारी जिला के गांव चरागाह का बताया। पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित राजधानी एक्सप्रेस से शराब ले जाने की तैयारी मे था। इस दौरान एसआई संजीव कुमार, मुरसलीम मलिक, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, योगेश कुमार व कांस्टेबल मोहम्मद आलम शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव