अपराधी चाहे कहीं पर छुपा हो उसे ढूंढकर सलाखों के पीछे धकेलने तक चैन नहीं मिलता है : नरेंद्र सिंह मीणा

राजस्थान/बाड़मेर- सरहद सरणू मे खेताराम व उसके साथियो पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर खेताराम की हत्या करने के प्रकरण मे पुलिस टीमो को बड़ी सफलता मिली। प्रकरण मे मुख्य आरोपी चम्पालाल जाट एनएसजी कमाण्डो व ओमप्रकाश जाट निवासी सरणू को कपड़वंज शहर के गांव थुन्चाल गुजरात से दस्तयाब करने मे सफलता मिली और इस मिशन में कामयाबी हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान देने की अनुशषा करेंगे।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेंद्र सिंह मीणा ने वारदात को गम्भीरता से लेते हुए फरार आरोपियो की दस्तयाबी हेतु विषेष टीमो का गठन किया गया था। प्रकरण मे सरीक आरोपी मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाट निवासी गोदारो की सरा सणपा मानजी पुलिस थाना सिणधरी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात के बाद फरार अन्य आरोपियो की दस्तयाबी हेतु गठित पुलिस टीमो द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास किये जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने पीड़ित पक्ष से मिलकर आरोपियो को पाच दिन मे दस्तयाब कर कडी कार्यवाही का भरोसा दिया था। वारदात का मुख्य आरोपी चम्पालाल बीएसएफ मे सिपाही के पद पर पारगत कमाण्डो है जो एनएसजी मे प्रतिनियुक्ति पर रह चुका है। देश की रक्षा बल जैसे महत्पूर्ण विभागों मे रहकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने पर उसे सेवा से बर्खास्त करने हेतु रिपोर्ट सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय को शीघ्र भेजी जायेगी। प्रकरण को केस आफिसर स्कीम मे लिया जाकर अपराधियो को शीघ्र ही सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

पुलिस अधीक्षक मीना ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरहद सरणू मे खेताराम व उसके साथी हरलाल उर्फ हरखाराम व विरेन्द्र पर चम्पालाल, ओमप्रकाश जाट निवासी सरणू व मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाट निवासी सणपा द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने से खेताराम की हुई मृत्यु व हरलाल उर्फ हरखाराम गम्भीर घायल होने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियो की दस्तयाबी हेतु जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर के सुपरविजन व सुखाराम वृताधिकारी वृत गुडामालानी के नेतृत्व मे सुमेरसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर, प्रेमाराम हैड़ कानि. प्रभारी, डीएसटी, तथा थाना ग्रामीण, रीको व नागाणा से अलग-अलग टीमो का गठन कर आवष्यक निर्देश दिये गये। विशेष टीमो द्वारा प्रकरण मे आरोपियो की दस्त्याबी हेतु निरन्तर कडी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए प्रकरण मे वारदात के बाद फरार मुख्य आरोपी चम्पालाल पुत्र लाखाराम जाट व ओमप्रकाश पुत्र कुम्भाराम जाट निवासी सरणू को हिम्मतनगर, गुजरात से दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। वारदात मे शामिल आरोपी मांगाराम उर्फ मांगीलाल को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना का विवरण – परिवादी सोनाराम पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी समदडो की ढाणी होडू पुलिस थाना सदर बाडमेर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे भतीज खेताराम, हरलाल उर्फ हरखाराम व विरेन्द्र पर चम्पालाल पुत्र लाखाराम फोजी, ओमप्रकाष पुत्र कुम्भाराम, मांगीलाल उर्फ मांगाराम पुत्र नीम्बाराम जातियान जाट निवासी सरणू व पांच अन्य लोगो द्वारा उन्हे बोलेरे केम्पर गाडी से अपने घर जाते हुए पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर खेताराम पुत्र राउराम जाति जाट निवासी सरणु की हत्या करना व हरलाल उर्फ हरखाराम पर जानलेवा हमला कर घायल करना तथा विरेन्द्र को भी चोटे पहुचाना वगैरा पर प्रकरण दर्जकर मुलजिमानों की तलाष पतारसी हेतु जिला स्तर व थाना स्तर पर अलग अलग टीमो का गठन किया गया।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीमो को तुरन्त मौके पर भेजा और रात्रि मे सरहद सरणू मे खेताराम जाट निवासी होडू, हरलाल पुत्र मूलाराम जाट निवासी होडू व विरेन्द्र पर हुए जानलेवा हमले की सूचना पर तुरन्त थाना सदर, रीको, डीएसटी व थाना कोतवाली की टीमो को घटनास्थल व राजकीय अस्पताल भेजा जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीमो द्वारा मौके पर जाकर मालुम किया तो ज्ञात हुआ कि हरलाल, खेताराम व वीरेन्द्र बोलेरो गाडी में सवार होकर सरणू से घर जा रहे थे। आपसी बोलचाल को लेकर स्काॅर्पियो व मोटरसाईकिल पर सवार होकर चंपालाल पुत्र लाखाराम जाट निवासी सरणू, ओमप्रकाश पुत्र कुभाराम जाति जाट निवासी सरणू, मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाट निवासी सणफा वगैरा द्वारा उनका पीछा कर रोककर उन पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे खेताराम की मृत्यु हो गई व हरलाल पुत्र मूलाराम गंभीर रूप से घायल होने से जोधपुर रेफर किया गया।

घटना को गम्भीरता से लेते हुए रात्रि मे ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुंचकर घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली और रात्रि मे ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, वृताधिकारी वृत बाड़मेर सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल, एमओबी व डाॅग स्क्वाट टीम को भेजकर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपराधियो की शीघ्र दस्तयाबी कर कडी कार्यवाही का भरोसा देते हुए प्रकरण का अनुसंधान सुखराम विश्नोई वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी को दिया गया। हत्या की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियो की दस्तयाबी हेतु तुरन्त जिले व रेंज मे नाकाबन्दी करवाई गई। अपराधियो की दस्तयाबी हेतु रात्रि मे ही पूरे जिले मे नाकाबन्दी करवाकर अपराधियो के फोटो प्रसारित करते हुए टोल नाको के फुटेज चैक किये गये व गहन नाकाबन्दी की गई। वारदात को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियो की दस्तयाबी के लिए जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन व सुखराम विश्नोई वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के नेतृत्व मे डीएसटी, पुलिस थाना सदर, पुलिस थाना रीको, ग्रामीण की विशेष टीमो का गठन कर आरोपियो के भागने व छुपने के सम्भावित स्थानो पर भेजा जाकर दस्तयाबी के निर्देश दियें गए। अपराधियो की दस्तयाबी हेतु गठित पुलिस टीमो द्वारा आसूचना व सूत्र सहायता से अपराधियो के भागने का रूटमैप तैयार किया गया व छुपने के सम्भावित स्थानो की जानकारी करते हुए पुलिस टीम दिल्ली, बैगलोर तथा गुजरात राज्यो मे भेजकर अपराधियो की तलाश की गई तथा एक पुलिस दल को जिला बाड़मेर सहित बालोतरा, जोधपुर, पाली आदि स्थानो पर भेजकर तलाश पतासरी के प्रयास निरन्तर जारी रखे गये।

पुलिस अधीक्षक मीणा द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए अपराधियो की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीमो से निरन्तर सम्पर्क मे रहते हुए पल-पल की अपडेट लेते हुए निर्देश दिये गये। विशेष टीमो द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयास व कडी मेहनत से प्रकरण मे नामजद आरोपी मांगाराम उर्फ मांगीलाल पुत्र नीम्बाराम जाति जाट निवासी गोदारो की सरा सणपा मानजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को दस्तयाब कर गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। मांगाराम उर्फ मांगीलाल की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण मे मुख्य आरोपी चम्पालाल व ओमप्रकाश को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी और वारदात के बाद मुख्य आरोपी चम्पालाल व ओमप्रकाश दोनो साथ में फरार हो गये। पुलिस टीमो द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो से ही दोनो आरोपियो के गुजरात की तरफ जाने के इनपुट मिले थे।

पुलिस अधीक्षक मीणा द्वारा ग्राउण्ड जीरो से अपराधियों के भागने की दिशा व दशा का बेक-टू-बेक पीछा करना शुरू किया गया तो ज्ञात हुआ कि अपराधी चम्पालाल व ओमप्रकाश वारदात के पश्चात जोधपुर के रास्ते पाली रेल्वे स्टेशन गये है जिस पर चैनाराम, नीम्बसिंह की टीम द्वारा बालोतरा, लूणी, जोधपुर व पाली मे रेल्वे स्टेशनों पर लगे कैमरो के फुटेज की बारीकी से जांच की गई तो पाली रेल्वे स्टेशन पर दोनो आरोपी साथ मे होना तथा पालनपुर की और टिकट लेकर पालनपुर गुजरात की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी मे बैठने की जानकारी प्राप्त हुई और आगे मुस्तैदी से तैयार सवाईसिंह मय टीम द्वारा पालनपुर रेल्वे स्टेशन के कैमरो का चैक करने पर रेल्वे स्टेशन के बाहर एक टैक्सी मे बैठना व बस स्टेण्ड की तरफ जाने की जानकारी मिलने पर पालनपुर बस स्टेण्ड के केमरे चैक किये गये तो डीसा जाने वाली बस मे बैठकर जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा अपराधियो के सम्बन्ध मे डीसा पहुंचकर जानकारी करने पर हिम्मतनगर की तरफ जाना ज्ञात हुआ जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त हिम्मतनगर पहुंच तलाश पतारसी शुरू की गईं। पुलिस टीम द्वारा हिम्मतनगर मे जान पहचान व आस-पास के लोगो से जानकारी करने पर हिम्मतनगर मे दोनो व्यक्तियो के होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के सदस्यो ने युद्व स्तर पर होटल, ढाबो पर निगरानी रखी, बाडमेर व राजस्थान के रहने वाले लोगो से सम्पर्क रखते हुए फोटो शेयर कर जानकारी जुटाने के प्रयास किये गये। इसी प्रयासो के दौरान पुख्ता सूचना मिली कि उक्त दोनो व्यक्ति थुन्चाल कपड़वंज कस्बा की तरफ जाने की जानकारी होने पर सवाईसिंह मय टीम के थुन्चाल कपड़वंज भेजा जाकर तलाष शुरू की गई। आरोपियो के कपड़वंज के गांव थुन्चाल मे होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त थुन्चाल पहुंचे व आस-पास के लोगों से जानकारी मिलने पर थुंचाल गांव मे खेतो मे पहुंचे तो दोनो आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिनका लगभग दो किलोमीटर पीछा कर अपनी जान की परवाह किये बिना बहादुरी से दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
सवाईसिंह मय टीम द्वारा बहादुरी से दोनो आरोपियो का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया इस दौरान अपराधियो द्वारा गुथमगुथा होकर अपने को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया, चम्पालाल फोजी कमाण्डो होने तथा इनके पास हथियार होने की पूर्ण सभ्भावना होते हुए भी अपनी जान की परवाह किये बिना बहादुरी से दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को दस्तयाब कर पुलिस थाना गुड़ामालानी मे अनुसंधान अधिकारी सुखराम विश्नोई वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी को सुपूर्द करने पर बाद पूछताछ प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे अपराधियो से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियो से गहन पूछताछ करने पर आरोपी मांगाराम उर्फ मांगीलाल के वाहन स्कार्पियो मे चम्पालाल व ओमप्रकाश द्वारा साथ मे शराब पीना, आपसी बोलचाल को लेकर सरणू गांव मे बिजलीघर के पास खेताराम, हरखराम उर्फ हरलाल व विरेन्द्र को बोलेरो केम्पर गाडी से जाते हुए को रूकवाकर धारदार हथियार से मारपीट करना सामने आया है।अपराधियो के भगाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियो के सम्बन्ध मे गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ व प्रकरण विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *