फैमिली आईडी व पीएम सूर्य घर योजना मे प्रगति न होने पर बीडीओ पर होगी कार्यवाही

बरेली। विकास विभाग की सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मे डीएम अविनाश सिंह ने पीएम सूर्य घर और फैमिली आईडी मे प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए सभी बीडीओ पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीडीओ दिनेश कुमार यादव को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक में डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य पूरा होने वाली गोशालाओं को हैंडओवर करने के निर्देश दिए ताकि निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जा सके। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि नई सड़कों के निर्माण में कार्य धीमा चल रहा है, जिस कारण रैंकिंग पर प्रभाव पड़ रहा है। इसमें शीघ्र सुधार करें। समीक्षा में यह पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं छात्रवृत्ति योजना मे रैंकिंग पिछड़ती जा रही है। जिस पर नाराजगी जताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्रवाई कर सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक मे अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के अनुपस्थित होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनमोहन पांडेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *