बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मंगलवार को शहर में औचक निरीक्षण किया। वार्ड 53 रोहली टोला में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली लेकिन वार्ड 42 गुलाबनगर में भीषण गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने सफाई नायक दीपक कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसके अलावा स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया। यहां नालियां चोक, गलियों में कूड़े के ढेर और खाली प्लॉटों मे गंदगी देखकर अफसरों ने नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र मे कई पशु सड़क पर बंधे मिले और गोबर नालियों मे बहाया जा रहा था। नगर आयुक्त ने ऐसे संचालकों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए है। वहीं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित भ्रमण कर निगरानी रखें।।
बरेली से कपिल यादव