बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने से पहले रेकी और साजिश कर शूटरों की मदद करने वाले बदमाश रामनिवास उर्फ दीपू और उसके सहयोगी अनिल को शनिवार को कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ मे पुलिस पर गोली चलाकर हत्या की कोशिश करने के आरोप मे दोनों के खिलाफ कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने शाही थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। दीपू को मुख्य शूटर रविन्द्र ने रेकी और बाइक चोरी करने की कमान सौंपी थी। दिशा पाटनी के सिविल लाइन्स चौपुला स्थित आवास पर बाइक से आए अलग-अलग बदमाशों ने 11 और 12 सितंबर को तड़के ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस जांच मे सामने आया कि फायरिंग के मामले मे चार शूटर और एक और बदमाश शामिल था। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर रविन्द्र और अरुण को गाजियाबाद में एसटीएफ और दिल्ली की सीआई यूनिट के संयुक्त टीम ने मार गिराया था। जबकि इन्हीं शूटरों में शामिल रहे नाबालिग बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल पांचवां आरोपी दीपू फरार चल रहा था। एसओजी ने शुक्रवार देर शाम थाना शाही क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने जवाबी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो रामनिवास के पैर में जा धंसी। पुलिस ने ग्राम बेडकला थाना जैतारण जिला बियावर राजस्थान निवासी घायल रामनिवास उर्फ दीपू और ग्राम राजपुर थाना बड़ी सोनीपत हरियाणा के अनिल को गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। वही दिल्ली मे जाकर वहां गिरफ्तार हुए दो शूटरों के विवेचक ने बयान दर्ज किए है। विवेचक सोमवार को दिल्ली में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष दोनों की रिमांड के लिए अर्जी लगाएंगे। रिमांड के दौरान दोनों शूटरों से बाइक समेत अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटाएगी।।
बरेली से कपिल यादव