बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ देवयानी की अध्यक्षता में किसान दिवस मे किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखी। किसानों की सबसे अधिक समस्याएं गन्ना भुगतान और छुट्टा पशुओं से फसलों के नुकसान की रहीं। सीडीओ ने किसानों की बात सुनकर अफसरों को तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। एक-एक किसान की बात सुनी और मौके पर मौजूद अफसरों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि पिछले किसान दिवस में जो शिकायतें आई थी। उनमें से कई का निस्तारण किया जा चुका है, लेकिन कुछ समस्याएं अभी लंबित हैं, जिन्हें जल्द निस्तारित कर दिया जाएगा। इसके बाद तहसील बहेड़ी के किसानो ने केसर शुगर मिल का बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया। किसानों ने कहा कि महीनों बीत गए, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है। किसानों को आर्थिक परेशानी हो रही है। अफसर सुध नही ले रहे हैं। इस पर सीडीओ ने जिला गन्ना अधिकारी को जल्द से जल्द किसानों का बकाया भुगतान दिलवाने का आदेश जारी किया। वही जिला गन्ना अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि भुगतान प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। वही कुछ किसानों ने छुट्टा पशुओं के विचरण से फसलों को नुकसान होने की भी शिकायत की। इस पर सीडीओ ने बताया कि जल्द नए आश्रय स्थलों में इन पशुओं को भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव