सेवा पखवाड़ा कल से होगा शुरू, 488 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे मेले

बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जीआईसी ऑडिटोरियम मे बैठक में 17 सितंबर से शुरू होने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के 488 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन सर्वजन हिताय के उद्देश्य से किया जाए। आईएमए भी इसमें सहयोग करें। वहीं निजी स्तर पर संचालित मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल भी भागीदारी पेश कर जरूरत मंद लोगों को इलाज मुहैया कराएं। बैठक में बताया कि सभी सरकारी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन होगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले और शिविरों की शुरुआत जनप्रतिनिधियों की ओर से की जाएगी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 355 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं 36 शहरी आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। स्वास्थ्य शिविरों में 488 केंद्रों में चिकित्सक एवं विशेषज्ञ महिलाओं में गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की गहन जांच की जाएगी। संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग (टीबी) की जांच और निक्षय मित्र योजना में नामांकन किया जाएगा। किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच (एएनसी) हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबंधी परामर्श और मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन (एमसीपी) कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क टीकाकरण सेवाएं प्रदान की जाएंगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आभा आईडी भी बनाई जाएंगी। बैठक में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित, डॉ. लईक अहमद अंसारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *