बरेली। नौकरी की तलाश कर रही चार युवतियों को ठगों ने फर्जी एयरलाइन कंपनी का झांसा देकर पहले साक्षात्कार लिया। उसके बाद उनसे सात दिनों तक काम कराया लेकिन जब युवतियों ने अपना वेतन मांगा तो देने से साफ इन्कार कर दिया। धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर युवतियों ने थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस, चौपुला निवासी सिमरन ने बताया कि वह बीबीए की छात्रा है। आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया। जिसमें इंडिगो एयरपोर्ट कंपनी के नाम से नौकरी का ऑफर दिया गया। उस समय 12 हजार रुपये महीने का वेतन और इंटरव्यू के बाद सात दिन का प्रशिक्षण देने की बात बताई गई। सिमरन अपनी सहेली रोशनी को लेकर इंटरव्यू देने गई। वही दो और युवतियां सलौनी और मुस्कान भी प्रशिक्षण ले रही थी। कम्पनी की ओर से खुद को एचआर सीनियर बताने वाली सुकन्या मौर्य नामक महिला ने उनका इंटरव्यू लिया। उसने उन्हें दो बैंक खाते दिए। आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान युवतियों से कहा गया कि वे लोगों को कॉल करके रुपये डलवाने का काम करेंगी। सात दिन बाद जब युवतियों को लगा कि यह कंपनी धोखाधड़ी कर रही है तो उन्होंने अपना वेतन मांगा। इस पर कम्पनी ने पैसे देने से इन्कार कर दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव