बरेली। जनपद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने जमीन खरीदने वालो को झांसे मे लेकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 15-15 हजार रुपये के इनामी दो सगे भाइयों को सोमवार को भोजीपुरा क्षेत्र के बिल्वा मोड़ से क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम ढिलवारी आंवला निवासी सलीम और अबरार के रूप मे हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवचरा निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता ने 23 अगस्त 2023 को भोजीपुरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि दोनों भाइयों ने जमीन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। जिसके बाद से दोनों भाई फरार चल रहे थे। तत्कालीन एसएसपी ने दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अनुराग ने बताया कि पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक संगठित गिरोह चलाते है। जमीन खरीदने वाले को एक जमीन मालिक बनकर मिलता है तो दूसरा वकील बन कर मिलता था। जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों को गुमराह कर फर्जी जमीनें दिखाकर धोखाधड़ी कर उनसे रुपये ठगते थे।।
बरेली से कपिल यादव