फरीदपुर, बरेली। डायट फरीदपुर मे सोमवार को नवाचार महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमे शिक्षकों के सृजनात्मक कार्यों को मंच प्रदान किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर डा. उमेश गौतम ने महोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि शिक्षा मे गुणवत्ता तभी आ सकती है जब शिक्षक लगातार नवाचार करते रहे। ऐसे आयोजन शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते है। डायट प्राचार्या दीप्ति वाष्र्णेय ने कहा नवाचार महोत्सव शिक्षकों के सृजनात्मक कार्यों को मंच प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को ऊंचाई देता है। इस अवसर पर नवाचार प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। जिसमे जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. गौरव भूषण, डॉ. राजेश गंगवार और डॉ. सारा वासु ने प्रतिभागियों के प्रस्तुत नवाचारों का मूल्यांकन किया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में दो पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि यह महोत्सव शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है और शिक्षा मे नई दिशा देने वाला है। इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, डॉ नीति माहौर, राजेश कुमार, कुमारी अंशु, ज्योति यादव, भावना, अदिति पंत, हिमांशु राठौर, राकेश कुमार गंगवार, पारुल, रश्मि, सहित शिक्षक और डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संचालन डा. कृष्ण कुमार ने किया।।
बरेली से कपिल यादव