बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। तालाब पर अवैध कब्जा हटाने और सोरहा मे जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराने सहित कई मांगों को लेकर भाकियू (टिकैत) ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि गांव बगरऊ में लेखपाल द्वारा सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करा दिया गया है। गांव सोरहा में दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है उसे कब्जामुक्त कराया जाए। गांव कुरतरा के राशन कार्ड मे नाम जोड़ने के लिए चार बार प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन नाम नही जुड़ा है। मोहम्मदगंज और मनकरी के बीच खड़ंजे के पैसे मंजूर होने के बाद भी ना तो पीपा पुल निर्माण शुरू किया गया है और न ही खड़ंजे का काम शुरू किया गया है। इस दौरान अरविंद सिंह सोमवंशी, चौधरी हरवीर सिंह, सुधीर बालियान, भूपराम, बसंत राम, अनोखेलाल, रामदयाल, झंडू सिंह गंगवार, सुमेरीलाल, चौधरी हरपाल सिंह, मदनलाल आदि मौजूद रहे है।।
बरेली से कपिल यादव