नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे रविवार देर रात मोहल्ला जंगले वाली मस्जिद मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक मौलाना दूसरा निकाह करने पहुंचे और मौके पर उनकी पहली पत्नी ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस निकाह रुकवाकर मौलाना व उसके रिश्तेदारों को कोतवाली ले आयी। जानकारी के अनुसार मीरगंज के निवासी मौलाना का पहला निकाह 2 फरवरी 2025 को गांव की ही एक सजातीय महिला से हुआ था लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते वह शादी के बाद से ही अपने मायके मे रह रही थी। आरोप है कि मौलाना आए दिन पत्नी से मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। सोमवार की रात मौलाना अपने बहनोई व रिश्तेदारों के साथ मीरगंज के ही डेलपुरवासी रिश्तेदार के यहां से बारात लेकर नवाबगंज के मोहल्ला जंगले वाली मस्जिद पहुंचे थे। इसी बीच पहली पत्नी को सूचना मिली तो वह भी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई और मौलाना के दूसरे निकाह का विरोध करते हुए हंगामा कर डायल 112 को फोन कर दिया। पुलिस मौलाना व उसके बहनोई को कोतवाली ले आई। पीड़िता के परिजनों ने थाना नवाबगंज मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है तो वही बारात की अगवानी कर रहे परिवार ने भी मौलाना पर अपने पहले निकाह की बात छिपाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर चले गये।।
बरेली से कपिल यादव