बरेली। चंद्रमणि बुद्ध विहार डेलापीर मे रविवार को बरेली के एससी और ओबीसी समाज के विभिन्न संगठनों ने एक मंच पर आकर बहुजन समाज से जुड़े सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में बहुजन समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित आंदोलन और जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर ही बहुजन समाज अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है। कहा कि वर्तमान समय में बहुजन समाज को संगठित होकर सामाजिक न्याय, शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी पर जोर देना होगा। समाज की उपेक्षा और घटते अवसरों पर चिंता जताते हुए कहा कि एकजुटता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। बैठक में भारतीय बौद्ध धम्म दर्शन सार सोसायटी एवं अनुसंधान केन्द्र, भारतीय बौद्ध महासभा, संत गाडगे सेवा समिति, डॉ. आंबेडकर जन्मोत्सव समिति, सामाजिक न्याय फ्रंट, जाति तोड़ो समाज जोड़ों, अशरफ खां छावनी बौद्ध विहार, टिंचर एसोसिएशन आदि संगठन शामिल हुए। बैठक का संयोजन एडवोकेट कपिल रत्न व सह-संयोजक कमल कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य प्रकाश पटेल ने की। इस अवसर पर सत्य प्रकाश पटेल, एडवोकेट कपिल रत्न, कमल कुमार, धर्मपाल सिंह, विजय पाल एडवोकेट, संजय वर्मा एडवोकेट, बालक राम बौद्ध, सुरेंद्र प्रजापति, नरेंद्र गौतम, डॉ. मुनेश गंगवार, डॉ. रजनीश गंगवार, अजय प्रधान एडवोकेट, सुशीला गौतम, तारा चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव