हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे कारपेंटर की बाइक सड़क पर सांड़ टकरा गई। जिससे कारपेंटर की मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर पर ले आए। घायल महिला को उपचार के बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना हाफिजगंज के गांव कुवरपुर बंजरिया निवासी अशफाक (40 वर्ष) अपनी पत्नी गुलनाज के साथ बाइक से ससुराल गांव लाडपुर जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह हाफिजगंज पार कर कर्बला के समीप पहुंचे थे। इसी बीच अचानक सड़क पर आए सांड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में अशफाक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी गुलनाज गंभीर घायल हो गई। उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु आए दिन हादसे का सबब बन रहे हैं। शाम होते ही यह पशु सड़कों पर अपना कब्जा जमा लेते हैं। आपस में लड़ते हुए कभी बाइकों को तो कभी कारों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। इससे सड़क पर पैदल निकलने वालों सहित वाहन चालकों को भी भय बना रहता है।।
बरेली से कपिल यादव