फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे भाई की शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी अजमेरी सब्जी आदि की खेती करते थे। 15 सितंबर को उनके छोटे भाई गुलाम रजा की शादी होनी है। शनिवार सुबह वह अपने चचेरे भाई गुलाम गौस के साथ भाई की शादी के कार्ड बांटने कांट व जलालाबाद गए थे। शनिवार शाम वह बाइक से फतेहगंज वापस जा रहे थे। बेवर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बरूआ पट्टी सनायक के पास पीछे से आ रहे टमाटर भरे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक पलट गया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। एंबुलेंस दोनों घायलों का इलाज के लिए बरेली लेकर जा रही थी। गंभीर रूप से घायल अजमेरी की रास्ते मे मौत हो गई, जबकि घायल गुलाम गौस का फतेहगंज में इलाज चल रहा है। वह अपने पीछे पत्नी आशिया व एक बेटे व एक बेटी छोड़ गए है। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है।।
बरेली से कपिल यादव