बरेली – आज भी मुस्लिम महिलायें तीन तलाक का दंश झेल रही है। पीड़िता महिला ने इंसाफ पाने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बब्ली खान की शादी मुस्लिम रीति रीवाज़ के साथ बारह साल पहले हसन खान थाना क़िला बकारगंज निवासी के साथ हुई थी हसन खान ने बब्ली खान को बड़े सपने दिखाये। आठ साल तक दिल्ली में साथ रहने के बाद हसन खान अपनी पत्नी बब्ली को बरेली लेकर आ गया। पहली पत्नी बब्ली को बातिये बिना दूसरी शादी कर ली जिसका विरोध बब्ली ने किया हसन ने तालक का डर दिखा कर बब्ली को मजबूर कर दिया और कहा तेरी औलाद की परवरिश कौन करेगा। बब्ली समाज के डर से अपने जीवन से समझौता करती रही कि हसन के अंदर कुछ सुधार आ जाये लेकिन बब्ली की किस्मत को कुछ और मंजूर था किस्मत ने और एक ज़ख्म बब्ली को दिया। हसन अजानक एक लड़की को लेकर आया और बोला ये मेरे दोस्त की होने वाली पत्नी है हसन झूठ बोल रहा था बब्ली ने जब ज़्यादा विरोध किया तो हसन बोला मैं इससे शादी करुगा और तू राज़ी नहीं हुई तो तुझे तालक दे दूंगा और मारापीट करने लगा। तीन तलाक कह कर लड़की को साथ लेकर चला गया। बब्ली को कुछ समझ नहीं आया क्या करु कहा जाऊ अपनी औलाद की परवरिश कैसे करु।
समाज सेवी महिला ने साथ दिया जिसके बाद थाने किला में शिकायत की। हसन ने पुलिस को मुस्लिम शरीयत की दुहाई देकर थाने से चला गया बब्ली खान ने काफ़ी कोशिश की कि उसके साथ इंसाफ हो लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला इंसाफ न मिलने पर थक हार कर अब बब्ली ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
– बरेली से तकी रज़ा