कलेक्ट्रेट के औचक निरीक्षण मे भड़के डीएम, कर्मचारियों को लगाई फटकार

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय का दौरा कर अफसरों और कर्मचारियों को चौकन्ना कर दिया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की व्यवस्था देखी। उपस्थिति पंजिका खंगाली और रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण मे कई कमियां देखकर डीएम भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि कलेक्ट्रेट की कार्यशैली और माहौल सीधे जनता की सुविधा से जुड़े है। ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आने और रिकॉर्ड पारदर्शी ढंग से रखने की हिदायत दी गई। डीएम ने कार्यालय की साफ-सफाई और व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई और कहा कि जनता को कामकाज में किसी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए। सभी काम समयबद्ध और सही तरीके से पूरे हो। यही प्रशासन का मकसद है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामजन्म यादव और नाजिर त्रिवेणी सहाय समेत कई अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *