गौरव हत्याकांड के तीन आरोपी भेजे जेल, गोली मारने वाला बिहारी फरार

बरेली। राष्ट्रीय हनुमान दल के आंवला जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी की हत्या के तीन आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गोली चलाने वाले बिहारी तक पुलिस अभी नही पहुंच सकी है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने घटना मे शामिल होना कबूल किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस उर्फ मुलायम को भी गिरफ्तार किया। आरोप है कि टेंपो चालक अनस ने कहासुनी के बाद लड़कों को बुलाकर गौरव की हत्या कराई थी। पुलिस ने इनके सहयोगी चंदन को भी गिरफ्तार किया, वह भी हत्याकांड में शामिल था। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वह कहासुनी होने के बाद गौरव और उसके साथियों से झगड़ा कर रहे थे लेकिन उनके साथी बिहारी सोनकर ने तमंचा निकाल कर गौरव पर गोली चला दी। गौरव के पिता ने भी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि अनस बिहारी सोनकर को बुलाकर लाया था। अनस और उसके साथियों के कहने पर ही बिहारी ने गोली मारकर गौरव की हत्या कर दी। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बारादरी पुलिस बिहारी को पकड़ने में लगी है। बिहारी तमंचा लेकर भाग गया। इसलिए उसकी गिरफ्तारी कर बरामदगी भी की जानी है। पुलिस बिहारी सोनकर और उसके भाई नैतिक सोनकर की तलाश कर रही है। दोनों आरोपी हत्याकांड के बारे में अहम खुलासे कर सकते हैं। इसके अलावा हत्याकांड के अन्य नामजद अभियुक्त भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। पुलिस लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि हत्याकांड को अंजाम दिलाने वाला टेंपो चालक अनस जानलेवा हमले के मुकदमे से बच गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मुख्य आरोपी बिहारी की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *