चेहरे पर गोली मारकर युवक की हत्या, टेंपो चालक से हुआ था झगड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली।सेटेलाइट चौराहे के नजदीक बुधवार की देर रात ईसाइयों की पुलिया के पास मामूली विवाद मे एक युवक की आंख मे गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे बाद ही आरोपी शेखर और उसे दो अन्य साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ मे शेखर पैर मे गोली लगने से जख्मी हो गया है। विशारतगंज के वार्ड सात निवासी छोटेलाल गोस्वामी ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद सिंह को बताया कि उनका पुत्र गौरव गोस्वामी (25) और भतीजा आकाश गोस्वामी बुधवार दोपहर बाद उनके दूसरे भतीजे मनोज गोस्वामी से मिलने शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा गए थे। वहां से गौरव, आकाश व मनोज शाम को बरेली आए। मनोज अपने दोस्त लकी लभेड़ा, आकाश राठौर, डंपी व अनिल से मिला। सभी ने डमरू चौराहे के पास स्थित होटल में खाना खाया। रात एक बजे सभी बाइक से सेटेलाइट चौराहे की तरफ निकले। छोटेलाल का आरोप है कि सेटेलाइट पुल के पास बाइक मोड़ते वक्त अचानक टेंपो सामने आने से हादसा होते-होते बचा। तब टेंपो चालक अनस उर्फ मुलायम से उनकी मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद टेंपो चालक गाली देकर आगे बढ़ गया। गौरव और उसके दोस्तों ने उसका पीछा किया। ईसाइयों की पुलिया मोड़ से खुर्रम गौंटिया की ओर मुड़कर अनस ने अपने घर के पास टेंपो रोक दिया। अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। अनस व उसके साथी नैतिक सोनकर, बिहारी सोनकर, राजा, अभय, शेखर, चंदन और समीर समेत कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर गौरव, आकाश और मनोज की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने कहा कि बिहारी गोली मार। ये लोग दादागिरी कर रहे है। इतना सुनते ही बिहारी ने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। एक गोली गौरव के चेहरे पर आंख के पास लगी। गौरव चीखकर सड़क पर ही गिर गया। आकाश, मनोज और उनके साथी गौरव को निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रात मे ही एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि ऑटो मे बैठने के दौरान हुए विवाद में गोली मारकर हत्या की है। गौरव गोस्वामी हत्याकाण्ड मे गुरुवार देर रात पुलिस ने खुर्रम गोटिया निवासी शेखर को मुठभेड़ मे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शेखर, उसके साथी ऑटो चालक मुलायम और नवादा शेखान निवासी चंदन मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *