बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा बीआरसी केंद्र पर बीईओ पूरन सिंह की देखरेख मे चल रहे शिक्षकों के एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का पांच दिवसीय सत्र गुरुवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में 50-50 शिक्षक व शिक्षामित्र के दो बैच शामिल हुए। प्रशिक्षण मे भारतीय ज्ञान प्रणाली और इंटरडिसप्लानिरी एप्रोच व अंग्रेजी भाषा के सत्रों पर संदर्भदाताओं द्वारा सत्र लिए गये। प्रतिभागियों को समूह में बाँटकर प्रशिक्षण को रोचक ढंग से पूर्ण किया। NEP 2020 के अंतर्गत शिक्षण से जुड़ी चुनौतियों को बेहतर ढंग से हल किया जाएगा। प्रतिभागी धर्मेंद्र पटेल, विजय, ज्योति, रेखा, संगीता, प्रीती, रिजबाना, पूनम, राजेश्वरी, कल्पना संदर्भदाता के रूप में लक्ष्मन दत्त शर्मा, ब्रिजेश सिंह सोलंकी, डीपीयादव, मृदुला गंगवार, राजबाला, प्रियंका गुप्ता व रॉबिन सिंह आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव